यमन और इराक़ी प्रतिरोध का इज़रायली ठिकानों पर ड्रोन हमला
यमन सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर याह्या सरी ने आज शुक्रवार को “याफा” और “अश्कलान” के इज़रायली कब्जे वाले क्षेत्रों में दो सैन्य अभियानों की जानकारी दी। सरी ने बताया कि ये अभियान ड्रोन के माध्यम से अंजाम दिए गए और सफलतापूर्वक इज़रायली रक्षा प्रणाली को भेदते हुए अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया।
यमन सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि यमन ने इस्लामिक इराकी प्रतिरोध के साथ मिलकर ये सैन्य अभियान चलाए और उन्होंने दक्षिणी कब्जे वाले फिलिस्तीन में महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि ये अभियान भी ड्रोन के जरिए किए गए। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यमन के सशस्त्र बल इज़रायली दुश्मन के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों को जारी रखेंगे। ये अभियान तभी रुकेंगे, जब ग़ाज़ा पर हमले बंद होंगे और इसकी नाकाबंदी खत्म होगी।
यमन सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने इसी हफ्ते मंगलवार को यह भी बताया था कि उन्होंने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को निशाना बनाया। याह्या सरी ने कहा कि यमनी नौसेना, ड्रोन और मिसाइल बलों ने जिबूती के बंदरगाह से निकलने के बाद 3 अमेरिकी सप्लाई जहाजों को निशाना बनाया।
यमनी बलों के अनुसार, इन हमलों में याफा और अश्कलान के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि ये अभियान कई मिसाइलों और ड्रोन के माध्यम से अंजाम दिए गए और पूरी तरह सफल रहे। अमेरिकी जहाजों पर ये हमले पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार हुए हैं।