ISCPress

यमन , सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला, सऊदी अरब के चार ऑफिसर की मौत

पिछेल पांच साल से भीषण युद्ध झेल रहा यमन एक मानव त्रासदी से जूझ रहा है लेकिन अरब के इस ग़रीब लेकिन खनिज संपदा से मालामाल देश के खिलाफ युद्ध अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार यमन के मआरिब प्रान्त में मौजूद सऊदी अरब की सैन्य छावनी पर दो मिसाइल हमलों में कम से कम 4 सैन्याधिकारियों की मौत हो गयी है।

यमन के स्थानीय सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब नीत अतिक्रमणकारी गठबंधन के हमलों का सामना कर रहे यमन में सऊदी बलों में पर हुए एक हमले में सऊदी अरब के चार सैनिक मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी बलों से संबंधित यमन के मआरिब प्रान्त में एक सैन्य अड्डे मिसाइल हमलों में सऊदी सेना के चार ऑफिसर मारे गए हैं वहीँ कई अन्य घायल हो गये हैं।

यमन के स्थानीय सूत्रों ने खबर देते हुए कहा कि तदावीन क्षेत्र में मौजूद इस सऊदी छावनी को निशाना बना कर दो मिसाइल फायर किए गए जिन्होंने सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेदा। रिपोर्ट के अनुसार सुबह हुए इस हमले में कम से कम चार सऊदी ऑफिसर्स मारे गए हैं। सऊदी सेना ने इस छावनी से चार शवों को बाहर भेजा है जिन में दो मेजर , एक कप्तान और एक सार्जेंट शामिल हैं वहीँ कईं अन्य घायल हैं।

सऊदी अरब के नेतृत्व में संयुक्त अरब अमीरात समेत सऊदी अरब के कई घटक यमन के खिलाफ पिछले 5 साल से युद्ध छेड़े हुए हैं। यमन की खनिज संपदा पर क़ब्ज़ा जमाने के लिए यमन के खिलाफ गठबंधन में शामिल सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समर्थित धड़ों में भी समय समय पर भीषण संघर्ष होता रहा है। लेकिन अभी तक इन हमलों की ज़िम्मेदारी किसी भी पक्ष ने नहीं ली है।

Exit mobile version