ISCPress

यमन ने 2021 के शुरू से अब तक सऊदी अरब पर 159 हमले किए

यमन ने 2021 के शुरू से अब तक सऊदी अरब पर 159 हमले किए  यमन ने सऊदी अरब अतिक्रमणकारी गठबंधन के हमलों के जवाब में कार्रवाई करते हुए इस साल अब तक सऊदी अरब में विभिन्न लक्ष्यों को निशाना बनाते हुए 159 हमले किए हैं।

यमन के सऊदी अरब पर हमलों का ब्यौरा देते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि यमन के अंसारुल्लाह जनांदोलन ने इस साल की शुरुआत से अब तक सऊदी अरब पर 128 ड्रोन विमान और 31 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है।

यूएनएचसीआर की प्रवक्ता लिज़ ट्रसेल द्वारा जारी किए गए बयान के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट देते हुए अल खलीज ऑनलाइन ने कहा है कि सऊदी अरब पर अंसारुल्लाह के जवाबी हमलों में इस बल ने 30 बैलेस्टिक मिसाइल दागी है जबकि 128 जवाबी हमलों में ड्रोन विमानों का उपयोग किया गया है।

बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब शाही साम्राज्य में अंसारुल्लाह आंदोलन के हमलों में जारी सप्ताह में थोड़ी सी कमी आई है। इस साल जनवरी से लेकर आज तक अंसारुल्लाह जन आंदोलन ने सऊदी अरब पर कम से कम 128 ड्रोन विमानों से हमला किया वहीं 31 बैलेस्टिक मिसाइल दागी हैं।

अंसारूल्लाह ने सऊदी अरब में सैन्य ठिकानों को अपने हमलों का निशाना बनाया है वहीं कुछ अवसर पर सऊदी अरब के हवाई अड्डे एवं और औद्योगिक क्षेत्र भी उसके हमलों का निशाना बने हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने इस बयान में दोनों पक्षों से अपील करते हुए कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय पर बल दें।

Exit mobile version