Site icon ISCPress

यमन का इज़रायल पर फिलिस्तीन-2 और ज़ुल्फ़िकार बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

यमन का इज़रायल पर फिलिस्तीन-2 और ज़ुल्फ़िकार बैलिस्टिक मिसाइल से हमला 

यमन की सशस्त्र सेना ने “फिलिस्तीन-2” और “ज़ुल्फ़िकार” नामक दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर याफ़ा में स्थित संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया और इस तरह इज़रायल की आक्रामकता व ग़ाज़ा में हो रहे नरसंहार का नया सैन्य जवाब शुरू किया।

यमन की सशस्त्र सेनाओं के प्रवक्ता ब्रिगेडियर याह्या सरी ने घोषणा की कि. फिलिस्तीनी जनता और उनके बहादुर मुजाहिदीन के समर्थन में, ग़ाज़ा के लोगों के खिलाफ नरसंहार और भूखमरी के अपराधों तथा इज़रायल की यमन पर आक्रामकता के जवाब में, यमनी मिसाइल बल ने एक विशेष व दोहरी सैन्य कार्रवाई की। इसमें दो बैलिस्टिक मिसाइलें इज़रायली शासन के खिलाफ दागी गईं।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक मिसाइल “फिलिस्तीन-2” थी, जिसमें मल्टीपल वॉरहेड लगे थे और यह दूसरी बार इज़रायल पर इस्तेमाल हुई। दूसरी मिसाइल “ज़ुल्फ़िकार” थी। सरी के अनुसार इस कार्रवाई ने इज़रायल के संवेदनशील ठिकानों को याफ़ा (तेल अवीव) में निशाना बनाया और अल्लाह के फ़ज़्ल से यह पूरी तरह सफल रही। इस हमले से लाखों इज़रायली बंकरों की ओर भागे और हवाई अड्डे की गतिविधियां रुक गईं।

यमनी प्रवक्ता ने याद दिलाया कि यह कार्रवाई उस दिन हुई जब उम्मत-ए-इस्लामी पैग़ंबर इस्लाम (स.अ.व.) का जन्मदिन मना रही थी। वही पैग़ंबर जिन्होंने मुसलमानों को इज़्ज़त, शक्ति और शान बख़्शी।

उन्होंने कहा कि, अपराधी दुश्मन इस समय ग़ाज़ा में मौजूद 20 लाख मुसलमानों पर भयानक अपराध कर रहा है, जबकि पूरी दुनिया के 2 अरब मुसलमान ख़ामोश और तमाशाई बने हुए हैं। जो भी खुद को मुसलमान और पैग़ंबर-ए-इस्लाम का पैरोकार मानता है, वह इस नरसंहार पर चुप नहीं रह सकता। ग़ाज़ा की जीत, दरअसल,  इंसानियत और मानवता की जीत है।

बयान में आगे कहा गया कि, यमन की जनता इस मौक़े को फिलिस्तीनी क़ौम की मदद के रूप में मना रही है और जब तक ग़ाज़ा की नाकेबंदी हट नहीं जाती और आक्रामकता बंद नहीं होती, उनका प्रतिरोध जारी रहेगा। यमनी सेनाओं के प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि, इज़रायल को अब सुरक्षा और स्थिरता हासिल नहीं होगी और आने वाले दिनों में यमन की सैन्य कार्रवाइयां और तेज़ होंगी।

आज सुबह (बुधवार) इज़रायली मीडिया ने बताया कि, इज़रायली क़ब्ज़ाधरी क्षेत्रों की तरफ़ यमन से नया मिसाइल हमला हुआ और कई जगहों पर सायरन बज उठे। इज़रायली सेना ने दावा किया कि, यमन से तेल अवीव की ओर एक मिसाइल दागी गई थी जिसे उनके रक्षा तंत्र ने रोक लिया। लेकिन इज़रायली मीडिया ने सख़्त सेंसरशिप के बीच यह भी रिपोर्ट किया कि, बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गईं और एक इज़रायली केंद्र में आग लग गई।

Exit mobile version