ISCPress

यमन, नए मंत्रिमंडल के पहुँचते ही बम धमाकों से गूँज उठा एयरपोर्ट, भिंडत जारी

सऊदी अरब नीत गठबंधन के हमलों समेत पिछले 5 वर्ष से अधिक समय से गृह युद्ध से जूझ रहे यमन (Yemen) में सऊदी कठपुतली यमन की अपदस्थ सरकार के देश से भाग गए राष्ट्रपति मंसूर हादी की नई कैबिनेट के अदन एयरपोर्ट पर पहुँचते हुए अदन एयरपोर्ट बम धमाकों से गूँज उठा।

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यमन की अपदस्थ सरकार के नये मंत्रिमंडल के अदन एयरपोर्ट पहुँचते हुए उन्हें लेकर आ रहे विमान एक रनवे के पास ही बम धमाका हुआ साथ ही वेटिंग हाल में भी गोलीबारी की आवाज़ सुनी गई।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कई लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार अदन एयरपोर्ट पर भीषण भिंडत की खबरें हैं साथ ही हवाई अड्डे में कई भयानक विस्फोट हुए हैं। अल अरेबिया के अनुसार अभी तक अपदस्थ सरकार के किसी सदस्य को इस हमले में कोई नुकसान पहुँचने की खबर नहीं है। वहीँ स्पूतनिक ने कहा कि इस घटना में 5 लोग मारे गए हैं जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं।

Exit mobile version