ISCPress

याह्या सिनवार ने शहादत से 72 घंटे पहले तक कुछ भी नहीं खाया था

याह्या सिनवार ने शहादत से 72 घंटे पहले तक कुछ भी नहीं खाया था

फिलिस्तीन की प्रतिरोधी संगठन हमास के प्रमुख शहीद याह्या सिनवार की सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ज़ायोनी सेना का बहादुरी से मुकाबला करने वाले याह्या सिनवार ने 3 दिन से कुछ नहीं खाया था। 17 अक्टूबर 2024 को इज़रायली फोर्सेज ने ग़ाज़ा में हमास के प्रमुख याह्या सनवार को शहीद करने का दावा किया था। बाद में हमास ने भी अपने प्रमुख की शहादत की पुष्टि की थी।

याह्या सिनवार का पोस्टमार्टम करने वाले इज़रायली डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने याह्या सिनवार की पुष्टि डीएनए और अन्य जानकारियों से की। इज़रायली फोर्सेज ने याह्या सिनवार की शहादत से पहले एक ड्रोन भी उस इमारत के अंदर भेजा था जहाँ उनका प्रतिरोधी सेनाओं के साथ मुकाबला चल रहा था। इस दौरान इमारत में घायल अवस्था में सोफे पर बैठे एक व्यक्ति ने एक छड़ी ड्रोन की तरफ फेंकी थी। बाद में पता चला कि यह बहादुर व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि हमास का प्रमुख याह्या सिनवार थे, जिसे इज़रायली फोर्सेज एक साल से तलाश कर रही थीं और उनका मानना था कि हमास के प्रमुख किसी सुरंग में छिपे हुए हैं।

हमास के पूर्व प्रमुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खूब चर्चा में है, जिसमें कुद्स न्यूज़ नेटवर्क और इज़रायली मीडिया के हवाले से सनसनीखेज़ खुलासे किए गए हैं। जॉर्डन की समाचार एजेंसी ‘अलबवाबा’ ने कुद्स न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि याह्या सिनवार ने अपनी शहादत से 72 घंटे पहले तक कुछ नहीं खाया था।

ध्यान देने योग्य बात है कि 7 अक्टूबर 2023 से अब तक इज़रायली हमलों में 43,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद और 1,10,000 से ज्यादा घायल हो चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इज़रायली फोर्सेज ग़ाज़ा में जानबूझकर बच्चों को निशाना बना रही हैं।

Exit mobile version