ISCPress

संगीतकार समीर सफीर क्या वापस पलट पाएंगे लेबनान

संगीतकार समीर सफीर क्या वापस पलट पाएंगे लेबनान लेबनान के विख्यात समाचार पत्र अल अखबार के पत्रकार रिजवान मुर्तजा ने सऊदी अरब में बंदी बनाए गए प्रख्यात लेबनानी संगीतकार समीर सफीर को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है।

जनूबिया की रिपोर्ट के अनुसार मुर्तजा ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से खबर देते हुए कहा कि सऊदी पुलिस लेबनान के विख्यात संगीतकार समीर सफीर को आज अल ज़हबान जेल से अल शमीसी जेल लेकर जा रही है।

याद रहे कि अल शमीसी को अस्थाई जेल के रूप में जाना जाता है । मुर्तजा ने अनुमान लगाते हुए कहा कि समीर सफीर के संबंध में मिलने वाली जानकारी से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें आज घर वापसी के कागजात पर हस्ताक्षर करने होंगे।

याद रहे कि 60 वर्षीय समीर सफीर लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन द्वारा स्थापित फ्री पेट्रियोटिक मूवमेंट के समर्थन और लेबनान और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने स्पष्ट एवं सख्त रुख के लिए जानने जाते हैं।

Exit mobile version