ISCPress

इस्राईल सऊदी अरब में परमाणु बम तैनात करने के लिए करेगा अमेरिका को तैयार ?

अमेरिका के वरिष्ठ सैन्याधिकारी इस समय सऊदी अरब में नए सैन्य ठिकाने के लिए विचार विमर्श कर रह हैं वहीँ इस्राईल की एक मज़बूत लॉबी ने सरकार से मांग की है कि वह सऊदी अरब में परमाणु हथियार तैनात करने के लिए अमेरिका को राज़ी करे।
सऊदी अरब में नए सैन्य ठिकाने स्थापित करने की योजना पर जहाँ एक ओर अमेरिकी सैन्याधिकारी काम कर रहे हैं वहीं इस्राईल की जानी मानी वेबसाइट इस्राईल डिफेन्स ने ज़ायोनी सरकार को सलाह दी है कि तल अवीव अमेरिका को सऊदी अरब में अपने परमाणु हथियार तैनात करने के लिए तैयार करे।
इस्राईल के वरिष्ठ विश्लेषक एमी रोहेक्स डुम्बा ने ईरान फोबिया को हवा देते हुए कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने का सबसे सरल उपाय यह है कि सऊदी अरब में अमेरिका अपने परमाणु बम तैनात करे सिर्फ इस प्रकार ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूस को रोकने के लिए यूरोप और तुर्की में अपने परमाणु हथियार तैनात करने की जो नीति अपनाई थी उसी को ईरान के खिलाफ अपनाने की ज़रूरत है।
सऊदी राजशाही में अमेरिकी परमाणु बम की तैनाती एवं उसकी सुरक्षा बहुत कठिन काम नहीं है अमेरिका यह काम तुर्की में भी कर रहा है। इन हथियारों की सुरक्षा सीधे अमेरिकी सेना के पास होगी इस प्रकार यह डर भी नहीं रहेगा कि वह हथियार शत्रु पक्ष के हाथों में जा सकते हैं।

Exit mobile version