ISCPress

पूर्वी यरूशलम के शेख जर्राह में फिलिस्तीनी लोगों को इस्राईल का अल्टीमेटम

अतिगृहित फिलिस्तीन के यरुशलम के पूर्व में शैख़ जर्राह स्थित है जो आजकल इस्राएली शासन के अत्याचार का नया केंद्र बना हुआ है। हुआ यूँ कि ताल अवीव शासन ने यहाँ रह रहे 6 फिलिस्तीनी परिवार को अपना अपना घर छोड़ कर निकल जाने का आदेश दिया है ताकि उनके घर शरणार्थी यहूदियों को दिए जा सकें।

इस्राईली अदालत ने पीढ़ी दर पीढ़ी यहाँ रह रहे फिलिस्तीनी परिवारों को यह घर छोड़ने के आदेश देते हुए कहा कि यहाँ आने वाले यहूदियों के लिए रहने के व्यवस्था करने के लिए इन परिवार को अपने घर छोड़ने होंगे।

इस्राईल ने छह फिलीस्तीनी परिवारों को दो मई तक शेख जर्राह में अपने घर छोड़ने का आदेश दिया है ताकि यहूदी प्रवासियों के लिए रास्ता बनाया जा सके। शेख जर्राह क्षेत्र के आस पास के दर्जनों फिलिस्तीनियों के घरों पर भी यही खतरा मंडरा रहा है उन्हें भी किसी समय उनके घर खली करने को कहा जा सकता है।

यरुशलम जिला अदालत ने फैसला सुनाया कि कम से कम छह परिवारों को रविवार को शेख जर्राह में अपने घरों को खाली करना होगा। उसी अदालत ने इस तथ्य के बावजूद कि फिलिस्तीनी नागरिकों की पीढ़ियां यहां रहती थीं फैसला सुनाया है कि सात अन्य परिवारों को एक अगस्त तक अपना घर छोड़ना होगा ।

कुल मिलाकर, 17 बच्चों सहित 58 लोगों को जबरन विस्थापित किया जाना है ताकि यहूदी प्रवासियों के लिए रास्ता बनाया जा सके।

Exit mobile version