Site icon ISCPress

वेनजुएला के राष्ट्रपति मादुरोने ईरान के समर्थन के लिए अपील की

वेनजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने ईरान के समर्थन के लिए अपील की

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बुधवार तड़के चीन, रूस, तुर्की और इस्लामी देशों समेत कई देशों से अपील की कि वे अमेरिका और इज़रायली शासन के खिलाफ ईरान का समर्थन करें। फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मादुरो ने अपने बयान में कहा,”मैं चीन, रूस, तुर्की, खाड़ी सहयोग परिषद, वैश्विक दक्षिण के देशों और इस्लामी देशों से अपील करता हूँ कि वे ईरान का साथ दें।”

मदुरो ने आगे कहा:
“बर्लिन, पेरिस, लंदन और वॉशिंगटन परमाणु युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं। वे जानबूझकर हालात को उस ओर धकेल रहे हैं।”उन्होंने पूछा: “आख़िर नेतन्याहू को कब तक यह सब करने दिया जाएगा? वह अब तक 60,000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को मार चुका है, जिनमें 30,000 से ज़्यादा बच्चे हैं।”

मदुरो ने ज़ोर देते हुए कहा:
“नेतन्याहू 21वीं सदी का हिटलर है, जो एक ऐसा युद्ध लेकर आया है जिसकी भयानक कीमत सिर्फ़ पश्चिम एशिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को चुकानी होगी।” उन्होंने उन देशों से जो राजनीतिक ताक़त और सैन्य क्षमताएं रखते हैं, उनसे अपील की है कि, वो ईरानी जनता पर इज़रायली सेना के इन क्रूर हमलों को रोकें।”

Exit mobile version