ISCPress

इराक के लिए बेहद ख़तरनाक हैं अमेरिकी सैन्य सलाहकारः हश्दुश्शाबी

इराक के लिए बेहद ख़तरनाक हैं अमेरिकी सैन्य सलाहकारः हश्दुश्शाबी

इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी का कहना है कि अमेरिका के सैन्य सलाहकार इस देश के सैनिकों को देखते हुए काफ़ी अधिक ख़तरनाक हैं।

इराक सरकार के अधीनस्थ सैन्यबल हश्दुश्शाबी के एक सीनियर कमांडर क़ासिम मुस्लेह ने बुधवार को बताया कि जबतक इराक़ में अमेरिकी सैनिक किसी भी रूप में रहेंगे उस समय तक इस देश में आतंकी संगठन आईएसआईएस की हरकतें जारी रहेंगी, उनका कहना था कि इन अमेरिकी सैन्य सलाहकारों की वजह से ही आईएसआईएस निश्चिंत हैं।

क़ासिम मुस्लेह ने यह भी बताया कि सीरिया के हसाक़ा कारावास से भागने वाले आईएसआईएस के आतंकियों का इराक़ में प्रवेश करना कोई आसान काम नहीं है, उन्होंने बताया कि इस संबंध में देश की सेना और हश्दुश्शाबी के बीच बेहद समन्वय पाया जाता है। हशदुश्शाबी के अधिकारी के मुताबिक़ अपने कर्तव्यों के निर्वाह को लेकर इस समय हम बेहतर और मज़बूत स्थति में हैं।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि पिछले सप्ताह सीरिया के हसाका कारावास पर आईएसआईएस ने धावा बोलकर वहां से अपने कई आतंकवादियों को स्वतंत्र करा लिया था, जानकारों का कहना है कि हो सकता है यह आतंकी सीरिया से लगने वाली इराक़ की सीमा से इराक़ में घुसने के प्रयास करें।

इसी विषय को देखते हुए इराक़ ने सीरिया से मिलने वाली अपनी सीमा पर हालिया दिनों के दौरान चौकसी बढ़ा दी है, ताकि उनका देश आतंकी गतिविधियों से बचा रह सके।

Exit mobile version