ISCPress

यूएई ने इस्राईल के साथ संबंधों को लेकर कारपोरेट जगत को धमकाया

यूएई ने इस्राईल के साथ संबंधों को लेकर कारपोरेट जगत को धमकाया
यूएई और इस्राईल के संबंध अपने सुनहरे दौर में हैं। संयुक्त अरब अमीरात ने व्यापारियों को धमकाते हुए इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए विवश किया है।

संयुक्त अरब अमीरात की मीडिया रिपोर्टों से स्पष्ट होता है कि संयुक्त अरब अमीरात ने अपने यहां कारोबार कर रहे सैकड़ों अमीराती एवं अरब मूल के अन्य कारोबारियों को धमकाते हुए विवश किया है कि वह इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य करते हुए इस देश के साथ व्यापारिक लेन-देन शुरू करें।

अरब अमीरात के सूत्रों ने कहा है कि यूएई सरकार इस्राईली कंपनियों के साथ किसी भी व्यापारिक सौदे एंव निवेश मामले में रुचि ना लेने वाले कारोबारियों की जांच पड़ताल कर रही है।

Watanserb.com ने अमीरात लीक्स वेबसाइट के हवाले से खबर देते हुए कहा कि यूएई सरकार से की ओर से व्यापारियों एवं कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई है। जो इस्राईल के साथ कारोबार करने से बच रहे हैं और आर्थिक सामान्य करण की इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के साथ आर्थिक सामान्य करण से बचने वाले लोगों को अमीरात सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लाभ से वंचित करते हुए उन पर व्यापार प्रतिबंध लगाने की धमकी देते हुए कहा गया है कि इस्राईल के साथ कारोबार एवं व्यापारिक लेन-देन न करने वालों को संयुक्त अरब अमीरात से निष्कासित करते हुए उनकी धन संपदा को जब्त किया जा सकता है।

 

Exit mobile version