ISCPress

यूएई ने अपने सैन्य अड्डों से इटली के सैनिकों को निकाला

यूएई ने अपने सैन्य अड्डों से इटली के सैनिकों को निकाला संयुक्त अरब अमीरात ने अपने सैन्य अड्डों से इटली के सैनिकों को निकाल दिया है।

यूएई के सैन्य अड्डों से इटली के सैनिकों के निकाले जाने की खबर की पुष्टि करते हुए इटली संसद के सदस्य और देश की रक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य माटेओ पैर्गो डी ने कहा दोनों देशों के बीच जारी हालिया तनाव के बीच यूएई ने दुबई में स्थित एक सैन्य अड्डे से इटली के सैनिकों को निकाल दिया है।

अमेरिका की विख्यात वेबसाइट डिफेंस न्यूज़ ने खबर देते हुए इटली के एक राजनीतिक सूत्र के हवाले से कहा कि फारस की खाड़ी के देशों को हथियारों के निर्यात को रोकने और यमन युद्ध में सम्मिलित ना होने के रोम के फैसले से नाराज यूएई ने दुबई सैन्य अड्डे से इटली के सैनिकों को निकालने का निर्णय लिया है।

अल खलीज आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इटली के इस राजनेता ने कहा कि दुबई के आले मिनहाद सैन्य अड्डे में मौजूद इटली के सैनिकों को 2 जुलाई तक देश छोड़ने की समय सीमा दी गई है।

Exit mobile version