ISCPress

ट्विटर ने आयतुल्लाह ख़ामेनेई के एकाउंट को किया बैन

ट्विटर ने आयतुल्लाह ख़ामेनेई के एकाउंट को किया बैन

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनेई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को ट्विटर की तरफ से बैन कर दिया है.

बता दें कि ट्विटर ने शनिवार को कहा कि उसने ईरान के सुप्रीम लीडर से जुड़े एक अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है.
आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनेई की ओर से हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक धमकी भरा एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया गया था.

ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि ट्विटर की ओर से जारी नीतियों का उल्लंघन के आरोप में इस खाते को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

गौर तलब है कि @KhameneiSite अकाउंट की ओर से इस हफ्ते एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया गया था. इसमें एक रोबोट और ड्रोन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ निशाना बनाने का प्रयास करते हुए दिखाया गया था.

दो साल पहले  ट्रम्प ने बगदाद में ड्रोन हमले का आदेश दिया था, जिसमें शीर्ष ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ईरान ये कहता रहा है कि वो क़ासिम सुलैमानी का बदला ज़रूर लेगा क़ासिम सुलैमानी की दूसरी बरसी के मौके पर भी ईरान ने ड्रोन हमले कर करने वालों को चेतावनी दी है।

बता दे ईरान ने क़ासिम सुलैमानी की मौत के बाद इराक़ में अमेरिका की सबसे बड़ी छावनी ऐनुल असद पर 22 मिज़ाइल दागे थे जो द्वित्तीय विश्व युद्ध के बाद से अमेरिका की किसी छावनी पर होने वाला पहला हमला था ।

आयतुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई के विभिन्न भाषाओं में कई मेन अकाउंट एक्टिव हैं. पिछले साल भी एक अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था.  हाल ही में “रिवेंज इज डेफिनिट” शीर्षक वाला वीडियो भी आयतुल्लाह ख़ामेनेई की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था. ट्विटर के अनुसार, कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित रखना और प्लेटफॉर्म पर बातचीत का हेल्दी माहौल बनाए रखना है.

गौर तलब है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी ऑपरेशन में क़ासिम सुलेमानी मिडिल इस्ट के प्रमुख रणनीतिकार थे. वो और उसके इराकी लेफ्टिनेंट की  3 जनवरी, 2020 को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी.

Exit mobile version