ISCPress

इराक पर तुर्की की बमबारी, सीरिया से फौजी झड़पें शुरू

इराक पर तुर्की की बमबारी, सीरिया से फौजी झड़पें शुरू

सीरिया और इराक एक लंबे समय से साम्राज्यवादी शक्तियों के निशाने पर रहे है और इन दोनों देशों के खिलाफ इन शक्तियों का साथ पडोसी देश तुर्की ने खुल कर देते हुए अपने पडोसी मुस्लिम देशों की बर्बादी में नकारात्मक भूमिका निभाई है.

तुर्की ने एक बार फिर अपनी विस्तारवादी और साम्राज्यवाद समर्थक नीतियों पर बढ़ते हुए उत्तरी इराक पर जमकर बमबारी वहीँ सीरिया में उसे अपनी सनेय कार्रवाई में दमिश्क़ के ज़बरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है.

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और सीरिया के बीच उत्तरी सीरिया में फौजी झड़पें शुरू हो गयी हैं. तुर्की ने सीरिया सेना ने ठिकानों को निशाना बनाते हुए भीषण गोलीबारी की है.

अल मयादीन की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी हलब के मरअनाज़ में तुर्की ने सीरिया सेना के की ठिकानों पर भीषण हमले करते हुए मिसाइल दाग़े. इस रिपोर्ट के अनुसार सीरियन फ़ौज पर यह हमले तुर्की की ओर से किये गए हैं तुर्की की फ़ौज पिछले कुछ दिनों से उत्तरी हलब के कई इलाक़ों में सीरिया आर्मी को हमलों का निशाना बना रही है.

तुर्की समर्थित आतंकवादियों के क़रीबी कई मीडिया समूह का कहना है कि तुर्की एक बार फिर उत्तरी सीरिया में फौजी मिशन शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है अर्दोग़ान जल्द ही उत्तरी सीरिया में तुर्की की सेना को नया अभियान शुरू करने के आदेश दे सकते हैं.

वहीँ इराक के खिलाफ भी तुर्की की विस्तारवादी नीतियां जारी हैं. इराकी सूत्रों के अनुसार तुर्की ने उत्तरी इराक के दहूक प्रांत में कई क्षेत्रों में बमबारी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि तुर्की के युद्धक विमान लगातार तीन हफ़्तों से इन क्षेत्रों में बमबारी कर रहे हैं.

बता दें कि सीरिया और इराक सरकार तुर्की से बार बार अपील कर चुकी हैं कि इन देशों के खिलाफ अपनी अतिक्रमणकारी हरकतों पर फ़ौरन रोक लगाए और अपनी फ़ौज को वापस बुलाए लेकिन अर्दोग़ान प्रशासन इंटरनेशनल क़ानून की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार सीरिया और इराक में डेरा डाले हुए है और इस देश की आम जनता के खिलाफ हमले करता रहा है.

Exit mobile version