ISCPress

इराक में अमेरिका के शर्मनाक अंजाम को याद रखे तुर्की

इराक में अमेरिका के शर्मनाक अंजाम को याद रखे तुर्की

इराक और सीरिया जैसे पडोसी देशों के खिलाफ तुर्की की लगातार अतिक्रमणकारी हरकतों के कारण एक बार फिर यह क्षेत्र सुलगता हुआ नज़र आ रहा है. दमिश्क़ की ओर से तुर्की के लिए कड़े तेवर अपने जाने के साथ ही इराक में भी तुर्की कि अतिक्रमणकारी नीतियों के खिलाफ विरोध के कड़े स्वर उभरने लगे हैं.

आईएसआईएस के खिलाफ संघर्ष में अहम् किरदार निभाने वाले इराक के सशस्त्र दल हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने इराक में तुर्की कि फौजी कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे देश की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने कहा कि तुर्की को याद रखना चाहिए कि इराक की जनता के प्रतिरोध ने अतिक्रमणकारी अमेरिका को यहाँ से अपमानित होकर भागने पर मजबूर किया है.

हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने बयान जारी करते हुए कहा कि इराक पर तुर्की के निरंतर हमले सिर्फ यही नहीं कि इस देश की संप्रभुता का उललंघन है बल्कि यह इराक की जनता का अपमान भी है.

तुर्की की हरकतों पर इराक सरकार की ओर से कोई प्रभावी क़दम न उठाए जाने पर हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने कहा कि बग़दाद ने तुर्की की हरकतों पर चुप्पी साधने के अलावा कुछ भी नहीं किया है और उसकी वजह यह है कि बग़दाद सरकार कुछ राजनैतिक दलों से जुडी हुई है और इन दलों के साथ बग़दाद सरकार की प्रतिबद्धता के कारण तुर्की, इराक के खिलाफ अपनी अतिक्रमणकारी नीतियों को जारी रखे हुए है.

हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने कहा कि तुर्की इराकी जनता के खिलाफ जघन्य अपराध कर रहा है वह फुरात और दजला के पानी पर इराक के अधिकारों कि भी अनदेखी कर रहा है. वह न अच्छे पडोसी साबित हो रहा है और न ही इराक कि संप्रभुता का सम्मान कर रहा है.

तुर्की अपनी इन हरकतों से तभी रुक सकता है जब इराक में उसकी सुरक्षा, आर्थिक एवं कारोबारी हित खतरे में पड़ जाएं. हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने कहा कि इराक की जनता तुर्की के खिलाफ अपनी रक्षा करने के लिए तैयार है. उसे अमेरिका से सीखना चाहिए कि किस प्रकार वह इराक की जनता के प्रतिरोध के आगे अपमानित होकर इराक छोड़ने पर मजबूर हुआ.

Exit mobile version