ISCPress

सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई के ट्विटर अकाउंट निलंबित जाने इसकी सच्चाई

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया बहुत से लोगों के ध्यान को अपनी तरफ खींचा. जिसमें उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ईरानी सैन्य कमांडर क़ासिम सुलेमानी के क़त्ल का बदला लेने की बात कही. जिसके बाद ट्विटर ने इस ट्वीट के लिए उस अकाउंट को निलंबित कर दिया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि ‘@khamenei_site एक फ़र्जी अकाउंट था जिसने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया और इसीलिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है.’

बता दें कि आयतुल्लाह ख़ामेनई के फ़ारसी भाषा के ट्विटर अकाउंट से भी @khamenei_site के विवादित ट्वीट को शेयर किया गया था जिसे तीन लाख से ज़्यादा ट्विटर यूज़र फ़ॉलो करते हैं.

इस विवादित ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है जिसमें ट्रम्प की तरह दिखने वाले एक शख़्स को लड़ाकू विमान या किसी बड़े ड्रोन के साये में गोल्फ़ खेलता हुआ दिखा गया है. ये तस्वीर आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट पर शेयर की गई थी जिसपर लिखा है, “बदला लाज़िमी है.”

जिस ट्वीट को अब ट्विटर ने हटा दिया है, उसमें भी यही लिखा था कि “बदला लाज़िमी है.” फ़ारसी भाषा में लिखे उस ट्वीट में ‘बदला’ शब्द लाल रंग से लिखा गया था.

ट्वीट में यह भी लिखा था कि “सुलेमानी के क़ातिल और जिसने उनके क़त्ल का हुक्म दिया, उसे क़ीमत चुकानी होगी.”

बता दें कि क़रीब एक साल पहले अमेरिका ने एक ड्रोन हमले के ज़रिए जनरल सुलेमानी की हत्या कर दी थी, जब वे बग़दाद गए हुए थे.

इसके बाद ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए इराक़ में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर कुछ मिसाइलें दाग़ी थीं.उसकी सुबह आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने बयान देते हुए कहा था कि ‘मुजरिमों से सख़्त बदला लिया जाएगा.’

इस महीने की शुरुआत में भी ट्विटर ने आयतुल्लाह ख़ामेनई के एक ट्वीट को बैन किया था जिसमें उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन में बनी कोविड वैक्सीन को ‘भरोसा न करने लायक’ बताया था.

 

Exit mobile version