ISCPress

बश्शार असद की हत्या कराना चाहते थे ट्रम्प, पूर्व सुरक्षा सलाहकार का खुलासा

ट्रम्प प्रशासन में अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी के उप सलाहकार के पद पर काम कर चुके एक अमेरिकी अधिकारी ने बीबीसी की डाक्यूमेंट्री में खुलासा किया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति सीरिया के निर्वाचित राष्ट्रपति बश्शार असद की हत्या करना चाहते थे और इस के लिए उन्होंने प्रयास भी किए।
बीबीसी की डाक्यूमेंट्री “ट्रम्प दुनिया के मुक़ाबले खड़े हो रहे हैं ” में इंटरव्यू देते हुए पूर्व उप सुरक्षा सलाहकार के टी मॅकफर्लैंड ने कहा कि ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति बनने के कुछ समय बाद ही सीरिया में हुए रासायनिक हमलों के बाद कहा था कि मैं इस व्यक्ति को मार डालूंगा।
मॅकफर्लेंड ने कहा कि मैंने उन्हें इस योजना से रोकने का प्रयास करते हुए कहा कि मिस्टर राष्ट्रपति आप ऐसा नहीं कर सकते ! ट्रम्प ने पुछा कि क्यों तो मैंने कहा कि युद्ध अपराध है। मॅकफर्लैंड को इस घटना के कुछ समय बाद ही पद से हटाते हुए व्हाइट हाउस से रुखसत कर दिया गया था।
याद रहे कि सितम्बर 2020 में ही ट्रम्प ने अपने एक भाषण में कहा था कि उन्होंने सीरियन राष्ट्रपति की हत्या का आदेश दिया था लेकिन जेम्स मैट्स ने इसे ठुकरा दिया था।

Exit mobile version