Site icon ISCPress

आज पूरा इस्लामी जगत, आयतुल्लाह ख़ामेनेई के पीछे खड़ा है: सलमान नदवी 

आज पूरा इस्लामी जगत, आयतुल्लाह ख़ामेनेई के पीछे खड़ा है: सलमान नदवी 
भारत के प्रख्यात सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु और जमीयत एत्तेहादे हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद सलमान नदवी ने ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनेई को ‘इस्लामी उम्मत का रहबर’ बताते हुए ऐतिहासिक बयान दिया है। क़ुम से तसनीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार यह बात उन्होंने ‘जबहे इज़्ज़ते इस्लामी’ की चौथी वर्चुअल बैठक में रखी, जिसमें कई देशों के मुस्लिम बुद्धिजीवी, उलेमा और आंदोलनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
मौलाना नदवी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं इस्लामी गणराज्य ईरान को, उसके बहादुर अवाम को, और सुप्रीम लीडर सैयद अली ख़ामेनेई हुसैनी को दिल से मुबारकबाद देता हूँ। उन्होंने साबित कर दिया है कि वे इमाम महदी (अज) के असल पेशगाम (अग्रदूत) हैं, और इस्लाम के दुश्मनों के खिलाफ सबसे आगे खड़े हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आज जिन ताक़तों को इस्लाम और इंसाफ़ का दुश्मन समझा जाता है —जैसे ज़ायोनी लाबी, इज़रायली सलीबी सोच, अमेरिकी साम्राज्यवाद और अरब दुनिया के भ्रष्ट ज़ायोनी — उनके खिलाफ जो सबसे मज़बूत प्रतिरोध खड़ा है, वो ख़ामेनेई साहब के नेतृत्व में ईरान में है।”
मुस्लिम उम्मत का एकता की ओर क़दम
मौलाना नदवी ने अपने बयान में ज़ोर दिया कि यह संघर्ष किसी एक देश या फिर किसी एक फिरक़े का नहीं है। “आज पूरा इस्लामी जगत ख़ामेनेई साहब के पीछे खड़ा है। वह सिर्फ ईरान के रहबर नहीं, बल्कि पूरी उम्मत के रहबर हैं। मुस्लिम दुनिया ने उन्हें इस युग का सबसे मज़बूत और साहसी नेतृत्व मान लिया है।”
इमाम महदी और फिलिस्तीन की मुक्ति
उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम (स) की एक भविष्यवाणी का हवाला देते हुए कहा कि इमाम महदी (अज) ही वह महान हस्ती हैं जो फिलिस्तीन को आज़ाद करेंगे और इंसाफ़ की हुकूमत को पूरी दुनिया में कायम करेंगे। “आज उनके सच्चे अनुयायी – ख़ामेनेई साहब और उनके नेतृत्व में ईरानी अवाम – इस ज़ुहूर की ज़मीन तैयार कर रहे हैं।”
नदवी की दुआ और अपील
आख़िर में मौलाना नदवी ने आयतुल्लाह ख़ामेनेई के लिए दुआ करते हुए कहा, “हम दुआ करते हैं कि ख़ामेनेई साहब इस निर्णायक संघर्ष को पूरी ताक़त से आगे बढ़ाएं, ताकि वह महान हसरत और हिकायत साकार हो सके, जिसका वादा इस्लाम ने किया है।”
Exit mobile version