ISCPress

क़ुद्स में चल रही झड़पें जंग की आग को भड़काने का तरीका

इस्राईल के कब्जे वाले क़ुद्स शहर में पिछले कुछ दिनों से चल रही झड़पें किसी भी वक्त युद्ध की भीषण आग में बदल सकती हैं। क़ुद्स में चल रही झड़पें और इस्राईल की ओर ग़ज़्ज़ा से दागी गई मिसाइले उस प्रक्रिया का एक भाग है जो कभी भी व्यापक युद्ध का रूप ले सकती है और अतीत में ऐसा होता रहा है।

2014 का युद्ध या 2017 में हुई जंग, यह सब आतंकी हमलों, किडनैपिंग और कत्लेआम के बाद ही शुरू हुई। हमास और अन्य फिलिस्तीनी संगठनों की ओर से जहन्नम के दरवाजे खोलने की बातें इस्राईल के खिलाफ हमलों को बढ़ाने की एक शुरुआत भर है। हमास और अन्य फिलिस्तीनी संगठनों ने बैतुल मुकद्दस के लिए एकजुट होने का वादा किया है।

हालांकि अभी क़ुद्स शहर में चल रही झड़पें इतने संगीन नहीं हुई कि उस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हो, लेकिन अमेरिका ने जरूर इन घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। हो सकता है कि यह घटनाएं फिलिस्तीन और पूर्वी यरुशलम में चुनाव कराने के लिए इस्राईल पर दबाव बनाने का एक माध्यम हो।

Exit mobile version