ISCPress

इस्राईली सेना बल ने वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी को गोली मारी।

Members of Israeli forces carry the body of a dead person at the scene of an incident near the Jewish settlement of Ariel, in the Israeli-occupied West Bank January 26, 2021. REUTERS/Mohamad Torokman

यरूशलेम: अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के अनुसार मंगलवार को वेस्ट बैंक में एक इस्राईली जवान ने फिलिस्तीनी जवान को गोली मार दी बताया जा रहा है कि उस फिलिस्तीनी शख़्स ने इस्राईली सैनिकों पर चाकू से हमला करने की  कोशिश की थी जिसके चलते उसको गोली मार दी गई, ये घटना फिलिस्तीन के शहर नबल्स के दक्षिण में एक रोड जंक्शन पर घटी।
इस्राईली सैनिकों ने पुलिस चौकी के नज़दीक एक हमलावर को देखा जिसने सड़क पर तैनात सैनिकों पर चाकू से वार करने की कोशिश की, हालांकि सैनिकों द्वारा उस व्यक्ति को वार करने से रोक लिया गया तथा उस पर फायर कर दिया गया।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी कोई पहचान नहीं की जा सकी।
सन् 1967 के मिडिल ईस्ट युद्ध में इस्राईल ने वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा कर लिया था, फिलिस्तीनी एक स्वतंत्र राज्य चाहते है जिसे वे वेस्ट बैंक , गाज़ा और पूर्वी जेरूसलम में स्थापित करने की उम्मीद करते हैं।

Exit mobile version