इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फिर से इस्राईल की सत्ता पर क़ब्ज़ा करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है। पिछले दो साल में चौथे चुनाव का सामना कर रहे इस्राईल की सत्ता पाने के लिए नेतन्याहू ने कहा कि अगर वो मंगलवार का चुनाव जीतते हैं तो सऊदी अरब जाने के लिए सीधी उड़ाने शुरू करवाएंगे।
नेतन्याहू ने इस्राईल के चैनल 13 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं आपके लिए तल अवीव से मक्का तक की सीधी उड़ाने शुरू करूंगा।” यरुशलम पोस्ट के राजनीतिक संवाददाता जिल होफ़मैन ने इसे लेकर ट्वीट किया कि नेतन्याहू ने वादा किया है कि अगर वो फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो इस्राईल से मक्का के लिए सीधे फ्लाइट शुरू होगी। इस ट्वीट पर सऊदी अरब के पत्रकार अहमद अल ओमरान ने कहा, ”मक्का में कोई एयरपोर्ट नहीं है।”
नेतन्याहू के इस बयान से इस्राईल के सऊदी अरब के साथ रिश्ते सामान्य किए जाने के भी संकेत मिलने की बात कही जा रही है।
अरब न्यूज़ ने हाल ही में सऊदी अरब के उप-विदेश मंत्री आदेल अल-ज़ुबैर का इंटरव्यू छापा था, जिसमें अल जुबैर ने इस्राईल को लेकर कहा था कि सऊदी अरब द्वी-राष्ट्र सिद्धांत को लेकर अब भी अटल है। अर्थात सऊदी अरब इस्राईल के साथ संबंध तभी सामान्य करेगा जब फिलिस्तीनियों के लिए एक देश अस्तित्व में आएगा।
याद रहे कि ट्रम्प प्रशासन के अंतिम समय में संयुक्त अरब अमीरात , बहरैन, समेत चार अरब देशों ने इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य किया था तब भी यह अटकलें ज़ोरों पर रहीं थी कि अब्राहम संधि के तहत इन दोनों देशों के रिश्ते बहाल होंगे।

