Site icon ISCPress

इस्राईल के सैन्य अफसरों और आतंकी सरग़नाओं के बीच बैठक

इस्राईल के सैन्य अफसरों और आतंकी सरग़नाओं के बीच बैठक सीरिया को आतंक की आग में झोंकने वाले आतंकी संगठनों के सरग़नाओं और इस्राईल के सैन्य अफसरों के बीच बैठकों का दौर जारी है।

इस्राईल के सैन्य अफसरों और आतंकी संगठनों के सरग़नाओं के बीच बैठकों का दौर जारी है । अल आलम अरबी की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में इस्राईल सेना के वरिष्ठ अधिकारीयों और सीरिया में आतंक का तांडव मचाने वाले आतंकी गुटों के बीच बैठकों का दौर जारी है।

सीरिया में आतंक मचा रहे आतंकी संगठन जैसे मोतज़ बिल्लाह, क़ासियून, अकरअ, के सरग़नाओं से इस्राईल सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में बैठक की है।

इस रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठनों के सरगना और इस्राईली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हालिया बैठक ऑनलाइन हुई है जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों और इस्राईली सेना के बीच तालमेल बनाना था।

कहा जा रहा है कि इस्राईली सेना और आतंकी संगठनों की बीच यह बैठक उस समय हुई है जब सीरिया में संघर्ष विराम समझौते के अनुसार आतंकी संगठनों को अपने हथियार दमिश्क सरकार के हवाले करने थे।

दरआ शहर में मौजूद आतंकियों के खिलाफ सीरियन सेना के अभियान के दो दिन बाद ही रूस के प्रयासों के नतीजे में दमिश्क और आतंकी संगठनों के बीच 48 घंटों के लिए संघर्ष विराम हुआ था।

बता दें कि सीरिया में आतंक मचा रहे आतंकी संगठन जैसे मोतज़ बिल्लाह, क़ासियून, अकरअ, के सरग़नाओं से इस्राईल सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में बैठक की है।

 

Exit mobile version