Site icon ISCPress

सीरिया , सेना पर आतंकी हमला 13 की मौत, कई घायल

सीरिया , सेना पर आतंकी हमला 13 की मौत, कई घायल पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष कर रही सीरिया सेना पर आतंकी हमले की खबर है।

सीरिया सेना के काफिले को सड़क के किनारे पहले से लगाए गए बमों के माध्यम निशाना बनाया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सड़क के किनारे लगाए गए दो बमों में विस्फोट हो गया। कहा जा रहा है कि सीरिया सेना की एक बस को निशाना बनाकर पहले से यह बम रखे गए थे। इन बम धमाकों की चपेट में सीरिया सेना के काफिले की एक बस आ गई जिस कारण 13 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।

सीरिया के अधिकारिक सरकारी टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे फुटेज में दमिश्क़ के मध्य में हुए इस बम विस्फोट में क्षतिग्रस्त बस को दिखाया जा रहा है। जिस समय आम नागरिक अपने अपने कार्य स्थलों एवं बच्चे स्कूल जा रहे थे उस समय यह बम धमाका हुआ है।

दमिश्क़ के उपनगरों पर सरकारी बलों के कब्जे के बाद आतंकी हमलों में कमी आई है। कुछ साल पहले तक दमिश्क़ के उप नगरों पर अल कायदा , आईएसआईएस , नुस्रह फ्रंट जैसे आतंकी गुटों का कब्जा था।

सीरिया में मार्च 2011 के बाद से आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में अब तक 350000 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि देश की आधी से अधिक आबादी विस्थापित हो गई है। इन आतंकी संगठनों को अमेरिका , सऊदी अरब, तुर्की, इस्राईल और साम्राज्यवादी का भरपूर समर्थन हासिल है।

Exit mobile version