Site icon ISCPress

तेहरान की दो टूक, अमेरिका से कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं, अफ़ग़ान वार्ता में दिया मध्यस्था का प्रस्ताव

ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादेह ने अमेरिका को स्पष्ट सन्देश देते हुए कहा कि ईरान अमेरिका के साथ किसी सीधी वार्ता का इच्छुक है न ही अमेरिका के साथ कोई द्विपक्षीय वार्ता होने जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम अमेरिका के साथ कोई ववरता नहीं करने जा रहे हैं हाँ तेहरान, अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को हटाए जाने की प्रतीक्षा कर रहा है।
ईरानी विदेश मंत्रालय एक प्रवक्ता ने कहा कि ज़रूरी है कि अमेरिका दिये गए वचनों का पालन करे। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका अपने वचनों का पालन करता है तो फिर जेसीपीओए के संयुक्त आयोग के परिप्रेक्ष्य में वार्ता की आशा की जा सकती है।
ख़तीबज़ादेह ने कहा कि जेसीपीओए के बारे में ईरान का स्ट्रैटेजिक धैर्य और इसके 26वें एवं 36वें अनुच्छेदों के संबन्ध में उसकी कार्यवाही, इस अन्तर्राष्ट्रीय समझौते के बाक़ी रहने का कारण बनी है। उन्होंने कहा कि प्रभावी ढंग से प्रतिबंधों को हटाने तथा प्रस्ताव क्रमांक 2231 को पूरी तरह से लागू करने के बाद परमाणु समझौते की मेज़ पर वार्ता के लिए वापस आने की अपनी अलग शर्ते हैं।
ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तालिबान प्रतिनिधि दल की ईरान यात्रा पर कहा कि इस यात्रा की सूचना अफ़ग़ानिस्तान की सरकार को थी ईरान, अफ़ग़ान दलों के बीच वार्ता का समर्थन करता है जिसका एक हिस्सा तालेबान भी है।

Exit mobile version