ISCPress

सीरिया किसी भी हमले का सामना करने को तैयार, तुर्की ने की बमबारी

सीरिया किसी भी हमले का सामना करने को तैयार, तुर्की ने की बमबारी

पडोसी मुस्लिम देशों के खिलाफ तुर्की की शरारतें थमने के बजाए और तेज़ हो गयी है.
बग़दाद तुर्की की विस्तारवादी नीतियों के खिलाफ सुरक्षा परिषद में शिकायत करते हुए कहा चुका है कि सिक्योरिटी कौंसिल तुर्की को इराक़ से निकाले दूसरी सूरत में इराक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तुर्की को अपनी ज़मीन से निकालने तक चुप नहीं बैठेगा.

दूसरी ओर, तुर्की उत्तरी सीरिया में भी अपनी आतंकी कार्रवाई जारी रखे हुए है तुर्की ने एक बार फिर उत्तरी सीरिया में कई इलाक़ों में भारी गोलीबारी की. सीरिया के कामिश्ली शहर के नागरिकों ने कहा कि तुर्की और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों ने यहाँ कई रिहायशी इमारतों पर मोर्टार और गोले दाग़ते हुए बर्बर हमले किये हैं. तुर्की के इन हमलों के कारण एक बार फिर कई परिवार बेघर हो गए हैं.

बता दें कि तमाम अंतर्राष्ट्रीय क़ानून को धता बताते हुए तुर्क राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने कहा था कि हम सीरिया सीमा में 30 किलोमीटर अंदर सुरक्षा ज़ोन बनाने के लिए एक मिलिट्री मिशन शुरू करेंगे.

वहीँ तुर्की की इन हरकतों पर सीरिया रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 2 दिन से सीरिया की सरहदों में तुर्की की आतंकी गतिविधियां बढ़ गयी हैं. हम तुर्की की हरकतों पर नज़र रखे हुए हैं और तुर्क सेना और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों की किसी भी हरकत का सामना करने के लिए तैयार हैं.

सीरिया की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि तुर्की ने एक बार फिर सीरिया के खिलाफ अपनी अतिक्रमणकारी हरकतें शुरू कर दी हैं. कामिश्ली शहर के आस पास कई इलाक़ों में तुर्की सेना की तोपखाना इकाई ने भारी गोलीबारी की.

तुर्की सीरिया में अपनी मौजूदगी का मक़सद कुर्द आतंकी स्नागतों का मुक़ाबला बताता है जबकि दमिश्क़ ने तुर्की के दावों को नकारते हुए कहा है कि तुर्की कुर्द आतंकियों से मुक़ाबले का बहाना कर सीरिया की भूमि पर क़ब्ज़ा जमाए बैठा है वह कुर्दों की आड़ इ अपनी विस्तारवादी योजना के तहत काम कर रहा है.

दमिश्क़ ने एक बार फिर तुर्की की हरकतों से संयुक्त राष्ट्र संघ को सचेत करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद प्रमुख को पात्र लिखे हुए सीरिया के खिलाफ तुर्की के संभावित सैन्य हमले का विरोध किया है.

Exit mobile version