ISCPress

सीरिया , इस्राईल ने दमिश्क़ के निकट किये बर्बर हमले

सीरिया , इस्राईल ने दमिश्क़ के निकट किये बर्बर हमले

इस्राईल ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों को ठेंगा दिखते हुए सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन कर दमिश्क़ के दक्षिणी इलाक़े में बर्बर मिसाइल हमले किये।

सीरिया पर इस्राईल के हमलों का उल्लेख करते हुए फ़िलिस्तीनी की शहाब समाचार एजेंसी ने इस्राईल के टीवी चैनल 13 के एक संवाददाता ओरहिलार के हवाले से कहा कि इस्राईली सेना ने दमिश्क़ के पास एक क्षेत्र पर बर्बर हमला किया है। इस रिपोर्ट के स्थानीय सूत्रों ने दमिश्क़ के आसमान में ज़ोरदार विस्फ़ोट की आवाज़ की जानकारी दी।

इस्राईल के ख़ुफ़िया सूत्रों ने यदीऊतअहरोनोत के रिपोर्टर यूसी येहूशा के हवाले जानकारी दी कि इस्राईली सेना इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कई दिनों से इंतज़ार कर रहे थे और फिर अचानक इस हमले को अंजाम दिया गया।

अल-अरबिया ने दमिश्क़ में अपने संवाददाता के हवाले से कहा कि इस्राईल ने दमिश्क़ के पश्चिम में ख़ान अल-शैख़ क्षेत्र को निशाना बनाया है। कुछ समाचार सूत्रों ने यह भी बताया कि उसी समय इस्राईली लड़ाकू विमानों ने लेबनान के आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ान भरी। कुछ ही मिनट बाद साना समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि रात 11:35 बजे इस्राईल ने दमिश्क़ के दक्षिणी इलाक़े में ज़ाकिया शहर के आसपास मिसाइल से हमला किया जिसमें माली नुक़सान हुआ है।

सीरियाई सरकार ने बार बार कहा कि तल अवीव शासन और उसके क्षेत्रीय और पश्चिमी सहयोगी सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने वाले तकफ़ीरी आतंकवादी संगठनों का समर्थन करते हैं। सीरियाई सेना ने बार बार सीरिया में स्थित आतंकवादी संगठनों से इस्राईल निर्मित हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

Exit mobile version