Site icon ISCPress

अमेरिका और तुर्की के कारण गहरा रहा है सीरिया संकट

अमेरिका और तुर्की के कारण गहरा रहा है सीरिया संकट सीरिया 2011 से ही साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है।

अमेरिका और तुर्की पर सीरिया संकट को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए सीरिया के वरिष्ठ राजनयिक ऐमन सोसान ने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी संगठन सीरिया की धन संपदा को बर्बाद कर रहे हैं। विद्रोही खुर्द संगठन SDF का समर्थन एवं सीरिया की धन संपदा की बर्बादी मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है और यह सीरिया की जनता के दुःख और संकट को और बढ़ा रहे हैं।

आस्ताना वार्ता के लिए गठित सीरियाई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ऐमन सोसान ने कजाकिस्तान की राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आस्ताना वार्ता के सत्रहवें दौर में सीरिया के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों के भयानक परिणामों के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

रायुल यौम रिपोर्ट के अनुसार ऐमन ने कहा कि सीरिया के खिलाफ इस्राईल के सैन्य हमले एवं अतिक्रमण ना तो हमारे इरादों को कमजोर कर सकते हैं और ना ही इस देश में आतंकी संगठनों के पुनर्जन्म में विशेष सहायक हो सकते हैं। सीरिया अतिक्रमणकारी सेना को अपने देश से निकाल कर ही चैन लेगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और तुर्की के अतिक्रमण के कारण सीरिया संकट इतने लंबे समय तक जारी है और देश के हालात गंभीर हैं। कजाकिस्तान की राजधानी में सीरिया संकट के समाधान के लिए आस्ताना वार्ता का दौर जारी है जिसमें ईरान ,रूस, तुर्की और सीरिया के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं वहीं लेबनान और इराक भी पर्यवेक्षक के रुप में बैठक में मौजूद है।

Exit mobile version