सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने ईरान की बनी वैक्सीन लगवा कर ईरानी वैज्ञानिकों का किया धन्यवाद
आज दिनांक 25 जून 2021 शुक्रवार के दिन ईरान के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई ने ईरान की बनी को-ईरान बरकत वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई।
वैक्सीन लगवाने के बाद सुप्रीम लीडर ने कहा कि मैं उन सभी वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं जिनकी कड़ी मेहनत के बाद ईरान ने ख़ुद की वैक्सीन का उत्पादन किया।
आयतुल्लाह ख़ामेनई ने कहा कि मुझे बहुत से डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि मैं विदेशी वैक्सीन लगवा लूं लेकिन मैंने ईरानी युवा वैज्ञानिकों की सफ़ल मेहनत की प्रतीक्षा की, मैंने पहले भी कहा था कि मैं दो शर्तों पर वैक्सीन लगवाऊंगा, पहली यह कि मेरा रजिस्ट्रेशन हो और जब बारी आए तभी वैक्सीन लगे, दूसरे यह कि हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन के क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं हम उनका सम्मान करते हुए ख़ुद की वैक्सीन आने की प्रतीक्षा करूंगा और अल्लाह का शुक्र है कि हमारे युवा वैज्ञानिकों का प्रयास सफ़ल हुआ और मैंने उन्हीं की बनाई वैक्सीन लगवाई।
सुप्रीम लीडर ने यह भी कहा मैं विदेशी वैक्सीन का विरोध नहीं कर रहा हूं लेकिन स्वदेशी वैक्सीन का सम्मान भी ज़रूरी है।
उन्होंने वैक्सीन के उत्पादन में जितने अनुसंधान, वैज्ञानिक और डॉक्टर्स शामिल थे सभी का धन्यवाद किया और युवा वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें ईरान पूरे विश्व में छठा और पश्चिमी एशिया में पहला देश है जिसने ख़ुद की वैक्सीन का अविष्कार किया और फिर सफ़ल प्रयास के बाद वैक्सीनेशन के लिए देना शुरू कर दिया।