सुपरसोनिक मिसाइल से तेल-अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया: यमन
यमन और इज़रायल के बीच जारी छद्म युद्ध अब एक नए और बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। यमन की सशस्त्र सेनाओं ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने इज़रायल की राजधानी तेल-अवीव के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे “बेन गुरियन” को सुपरसोनिक मिसाइल से निशाना बनाया है।
यह हमला उस समय हुआ जब इज़रायली सेना ने यमन के पश्चिमी तटीय शहर हुदैदा में स्थित नागरिक बंदरगाह पर बमबारी की थी। यमन ने इसे एक सीधा युद्ध-अपराध बताया और तुरंत जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
यमन की सशस्त्र सेनाओं के प्रवक्ता ब्रिगेडियर याह्या सरी ने मंगलवार सुबह एक विशेष बयान में बताया कि यमनी मिसाइल यूनिट ने “फ़िलिस्तीन-2” नामक सुपरसोनिक मिसाइल के ज़रिए इज़रायल के क़ब्ज़े वाले याफ़ा क्षेत्र में स्थित “बेन गुरियन एयरपोर्ट” को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, “अल्लाह की मदद से यह ऑपरेशन सफल रहा। इस हमले के बाद लाखों क़ब्ज़ाधारी ज़ायोनी बंकरों में भागे और एयरपोर्ट पर तमाम उड़ानों को रोक दिया गया।”
ब्रिगेडियर सरी ने एक दिन पहले भी जानकारी दी थी कि इज़रायल द्वारा ग़ाज़ा पट्टी में किए जा रहे जनसंहार के जवाब में यमन ने क़ब्ज़ा किए गए इज़रायली इलाक़ों में 5 ठिकानों पर हमले किए हैं। उन्होंने बताया था कि इस अभियान में 5 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और बेन गुरियन एयरपोर्ट, याफ़ा में एक अन्य सैन्य ठिकाना, एइलेट बंदरगाह, रमोन एयरपोर्ट और अशदूद क्षेत्र में एक रणनीतिक ठिकाना निशाने पर लिया गया।
पहले दिन की कार्रवाई:
यमन ने 5 अलग-अलग इज़रायली ठिकानों पर हमला किया था। हमले के टारगेट थे:
बेन गुरियन एयरपोर्ट
याफ़ा का एक सैन्य ठिकाना
एइलेट बंदरगाह
रमोन एयरपोर्टअशदूद क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक ठिकाना

