ISCPress

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 47 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 47 सैनिकों की मौत

कल बलूचिस्तान के तुर्बत के पास बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बड़े हमले को अंजाम दिया। बीएलए की फिदायीन यूनिट ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 47 सैनिकों की मौत और 30 लोग घायल हुए। यह हमला बिहमान क्षेत्र में हुआ, जो तुर्बत शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है।

बीएलए प्रवक्ता ज़ैद बलूच ने दावा किया कि यह हमला 13 सैन्य गाड़ियों वाले काफिले पर किया गया, जो कराची से तुर्बत के फ्रंटियर कोर मुख्यालय जा रहा था। प्रवक्ता ने हमलावर की पहचान फिदायीन संगत बहार अली के रूप में की, जो 2017 में बलूच राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ा था और शहरी व पहाड़ी दोनों मोर्चों पर सक्रिय था।

पाकिस्तानी प्रशासन ने इस हमले में आत्मघाती हमलावर के शामिल होने से साफ इनकार किया, लेकिन बीएलए ने अपने दावे को साबित करने के लिए आत्मघाती हमलावर की तस्वीर जारी की। संगठन ने कहा कि यह हमला उनके गुप्त विंग “ज़ेराब” की दी गई जानकारी के आधार पर किया गया।

बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर निर्दोष बलूच लोगों पर अत्याचार करने, हमले करने और जबरन गायब करने का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा कि बलूचिस्तान की आज़ादी तक वे संघर्ष जारी रखेंगे और भविष्य में सेना, एजेंटों और निवेशकों को भी इसी तरह निशाना बनाया जाएगा।

Exit mobile version