ISCPress

इस्राईल में सामने आया कोरोना और इन्फ्लुएंज़ा का गंभीर कॉम्बिनेशन

इस्राईल में सामने आया कोरोना और इन्फ्लुएंज़ा का गंभीर कॉम्बिनेशन कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस्राईल में कोरोनावायरस और इंफ्लुएंजा से तैयार एक और नए वायरस ने हड़कंप मचा दिया है जिसे फ्लोरोना नाम दिया गया है ।

इस्राईल में फ्लोरोना वेरिएंट से संक्रमित पहले मरीज के बारे में पता लगा है। इस्राईल में फ्लोरोना वेरिएंट से संक्रमित एक महिला के बारे में पता लगा है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। अरब न्यूज के अनुसार संक्रमित महिला ने कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं ले थी और अब वह कोरोना वायरस और इनफ्लुएंजा के संयुक्त वायरस फ्लोरोना वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है।

कहा जा रहा है कि पीड़ित महिला में कोरोनावायरस के साथ-साथ फ्लू का संक्रमण भी पाया गया है अतः इस को फ्लोरोना वेरिएंट नाम दिया गया है। इस्राईल के बेलिंसन महिला विभाग की ओर से बताया गया है कि मरीज की आयु लगभग 30 वर्ष है और उस ने एक बच्चे को जन्म दिया है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला अवसर है जब किसी मरीज में कोरोनावायरस और फ्लू हम दोनों संक्रमण एक साथ पाए गए हैं। बेलिन्सन डिपार्टमेंट ऑफ ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी के निदेशक के अनुसार निश्चित रूप से यह हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण एवं कठिन समय है क्योंकि हृदय रोग के मरीजों में कोरोनावायरस और फ्लू एक साथ मिल रहा है।

कोरोना के कहर को झेल रहे इस्राईल ने अपने सभी नागरिकों के लिए वैक्सीन की चौथी खुराक की अनुमति दे दी है। दुनिया भर में जब कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन कहर मचा रहा है। इस्राईल अपने आपको ओमीक्रॉन से बचाने के लिए अपने लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दे रहा है।

Exit mobile version