ISCPress

हिज़्बुल्लाह प्रमुख की हत्या के लिए ट्रम्प को मनाता रहा सऊदी, इस्राईल को मिली थी ज़िम्मेदारी

लेबनान के एक बड़े राजनैतिक दल हिज़्बुल्लाह के प्रमुख नसरुल्लाह ने अपने संबोधन में हिज़्बुल्लाह और उसके कमांडरों को इस्राईल की ओर से निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सिर्फ इस्राईल ही ने नहीं बल्कि प्रतिरोधी दल के जवानों को निशाना बनाना इस्राईल , अमेरिका , सऊदी अरब का संयुक्त मिशन है।

नसरुल्लाह का कहना है यमन युद्ध पर हिज़्बुल्लाह का मत स्पष्ट करने के बाद से सऊदी राजशाही मेरी जान की दुश्मन बन गई है। उन्होंने मेरी हत्या के बार बार प्रयास किए हैं सऊदी अरब का कोई काम बुद्धिमानी भरा नहीं होता वह नफरत और ईर्ष्या में काम करते हैं यमन युद्ध को ही ले लो , कैसी बुद्धि ? कैसे हित ? कैसी कामयाबी ?

नसरुल्लाह ने कहा कि बिन सलमान ने अपनी अमेरिकी यात्रा पर ट्रम्प से मेरी हत्या करने की योजना पर बात की , अमेरिका ने हत्या की ज़िम्मेदारी इस्राईल को सौंपी और सऊदी अरब ने इस अभियान में होने वाला खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी स्वीकार की। सऊदी अरब एक लंबी अवधि से मेरी हत्या का इच्छुक है। यह वह ख़ुफ़िया जानकारियां हैं जो हिज़्बुल्लाह ने अपने स्रोतों से जमा की हैं।

Exit mobile version