ISCPress

सऊदी अरब महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली लजीन हज़लूल को करेगा रिहा

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब सऊदी अरब भी अपनी छवि को सुधारने तथा बाइडेन प्रशासन से सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से बंदी बनाये गए सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक एक कर आज़ाद करने में लगा हुआ है।

बता दें अभी हाल ही में सऊदी अरब ने सरकार विरोध प्रदर्शन के आरोप में तीन शिया युवकों की मौत की सजा को क़ैद में बदला है ज्ञात रहे कि जब इन युवाओं को बंदी बनाया गया था तो वह क्रमशः 17 एवं 15 वर्ष के थे।

अब खबर है कि सऊदी अरब महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली लजीन हज़लूल को जेल से रिहा करने जा रहा है। लजीन हज़लूल की बहन उल्या हज़लूल ने खबर देते हुए बताया कि मैंने आज अपनी सब मीटिंग रद्द कर दी हैं क्योंकि आने वाले बृहस्पतिवार को मेरी बहन लजीन हज़लूल क़ैद से आज़ाद हो रही है।

याद रहे कि सऊदी अरब की विशेष अदालत ने इस कार्यकर्ता को 5 साल 8 महीने क़ैद की सजा सुनाई थी।

Exit mobile version