ISCPress

सऊदी अरब ने ईरान के खिलाफ इस्राईल से हाथ मिलाया

सऊदी अरब ने ईरान के खिलाफ इस्राईल से हाथ मिलाया

सऊदी अरब ने इस्राईल से हाथ मिलाते हुए ईरान के खिलाफ सुरक्षा गठबंधन बनाने की बात कही है. इस्राईल शासन के एक अधिकारी के अनुसार सऊदी अरब और इस्राईल के बीच औपचारिक रूस से एक सुरक्षा गठबंधन बनाने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है.

सऊदी अरब और इस्राईल के साथ साथ इस गठबंधन में कई अन्य अरब देश भी शामिल होंगे और हमारे बीच एक औपचारिक सुरक्षा मंच स्थापित करने को लेकर सहमति बन चुकी है.

इस्राईली मीडिया के अनुसार इस थिंकटैंक का मुख्य काम क्षेत्र के लिए ईरान के खतरों से निपटने की रणनीति तय करना होगा.

बता दें कि आज ही इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ ने ईरान के खिलाफ एक गठबंधन की ज़रूरत पर बल देते हुए कहा है कि अमेरिका को ईरान विरोधी गठबंधन की ज़िम्मेदारी लेनी होगी और उसे इसका नेतृत्व करना होगा.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ ने कहा कि ईरान के बारे में अपनी चिंताओं को साझा करने वाले इस्राईल और क्षेत्र के अरब देशों को अमेरिकी समर्थन के साथ अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत करना चाहिए.

बैनी गांट्ज़ ने कहा कि हमे सिर्फ सहयोग की ज़रूरत नहीं है बल्कि अमेरिका के नेतृत्व में एक क्षेत्रीय शक्ति के गठन की ज़रूरत है जो सब पक्षों की मिलिट्री पॉवर को मज़बूत करे

इस्राईल के राष्ट्रपति ने भी कहा कि आज हमारे दुश्मन हमारे सामने सरेंडर नहीं कर रहे हैं वह देश के अंदर और बाहर हमारे लिए लगातार चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं. वह हमारी सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं.

इस्लामी देशों के खिलाफ इस्राईल और आले सऊद के बढ़ते सहयोग के बीच आज फिर इस्राईल का एक विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरा. बता दें कि पिछले कुछ समय में सऊदी और इस्राईल के बीच गहराते रिश्तों के बीच तल अवीव से रियाज़ के लिए लगातार फ्लाइट उड़ान भर रही हैं. जिनमें से कुछ को मीडिया से छिपा दिया गया. यह फ्लाइट आम तौर पर इस्राईल के कारोबारी, फौजी अधिकारी और तल अवीव शासन के लोगों को लेकर रियाज़ पहुँचती रही हैं.

 

Exit mobile version