ISCPress

रूस ने चेताया , सीरिया में रासायनिक हमले की तैयारी कर रहे हैं आतंकी

सीरिया में साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दमिश्क़ के निमंत्रण पर सीरियन सेना के साथ सहयोग कर रहे रूस ने स्पष्ट कहा है कि आतंकी संगठन सीरिया में फिर से रासायनिक हमले की तैयारी कर रहे हैं ताकि इस का आरोप दमिश्क़ पर मंढ कर पश्चिमी जगत को फिर से दमिश्क़ के खिलाफ मुहिम छेड़ने का अवसर दिया जा सके।

सीरिया में संघर्षरत पक्षों की बीच मेल-जोल के लिए स्थापित किये गए सेंटर के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुट हैएत तहरीरुश्शाम, उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में ज़हरीले पदार्थ के इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है।

स्पूतनिक न्यूज़ के अनुसार, कर्नल एलेक्सांद्र कारपोफ़ ने कहा है कि इस तरह की सूचना मिली है कि हैएते तहरीरुश्शाम के आतंकी, इदलिब प्रांत के पूर्वोत्तरी भाग में केमिकल हमले की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन कीतियान क़स्बे में आम लोगों पर फ़ाल्स फ़्लैग केमिकल का प्रयोग कर सकते हैं जिसका आरोप सीरिया सरकार के सर मंढने की तैयारी है।

याद रहे कि आतंकियों द्वारा सीरिया और इराक़ में आम लोगों के ख़िलाफ़ केमिकल हथियार का इस्तेमाल साबित हो चुका है, लेकिन पश्चिमी देश इस विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इन घटनाओं की निंदा होने से भी रोक रहे हैं।
इस से पहले पश्चिमी देश केमिकल हमले की ग़लत रिपोर्ट छाप कर इसकी ज़िम्मेदारी दमिश्क़ सरकार के सिर मढ़ने की कोशिश में लगे रहे हैं जिस का एक उदाहरण सीरिया के ख़ान शैख़ून में हुआ केमिकल हमला भी है।

Exit mobile version