ISCPress

रूस की चेतावनी, सीरिया में वैश्विक आतंकवाद को फिर बढ़ावा दे सकता है अमेरिका

रूस की चेतावनी, सीरिया में वैश्विक आतंकवाद को फिर बढ़ावा दे सकता है अमेरिका
सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध दमिश्क़ की निर्वाचित सरकार का सहयोग कर रहे रूस ने इस देश में एक बारे फिर अमेरिका की नकारात्मक भूमिका को लेकर सचेत किया है।

रूस के उप विदेश मंत्री ओलेग सिरोमोलोतोव के हवाले से खबर देते हुए फ़ार्स समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि मास्को सीरिया में अमेरिकी सेना के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों की स्थिति को लेकर चिंतित है।

रूस के एक न्यूज़ चैनल ने उप विदेश मंत्री का बयान जारी करते हुए कहा कि हम उन क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं जो सीरियाई सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं। विशेष रूप से इदलिब और अल-तनफ में जहां अमेरिका की सैन्य उपस्थिति बनी रहती है।

अपने बयान में उप विदेश मंत्री ने कहा कि इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि इदलिब में आईएसआईएस नेता अबू इब्राहिम अल-क़ुरैशी को मारने के पीछे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद को फिर से हवा देना मक़सद था। उप विदेश मंत्री ने बताया कि इस साल जनवरी में पूर्वोत्तर सीरिया के अल-हसका प्रांत में अल-सनाआ जेल पर आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा किए गए हमले की आड़ में सैकड़ों ख़तरनाक आतंकवादियों को फ़रार करने का अवसर दिया गया था।

बता दें कि इस जेल को अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों द्वारा नियंत्रित किया किया जाता था जिन्हें सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ के रूप में जाना जाता है। यह तत्व भी अमेरिका पर निर्भर हैं। कुछ समाचार सूत्रों ने यह भी बताया कि इन अमेरिकी तत्वों की मदद से आईएसआईएस के आतंकी इस जेल से भागने में सफ़ल रहे।

सिरोमोलोतोव ने अंत में इस बात पर ज़ोर दिया कि इन सभी तथ्यों से संकेत मिलता है कि सीरियाई सरकार को जल्द से जल्द देश के सभी क्षेत्रों पर नियंत्रण करना चाहिए और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में दमिश्क़ को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मिलना चाहिए।

Exit mobile version