ISCPress

तुर्की में एटमी रिएक्टर का निर्माण करेगा रूस, अर्दोग़ान-पुतिन ने किया शिलान्यास

तुर्की बहुत जल्द परमणु ऊर्जा संपन्न देशों की लिस्ट में शामिल होगा ओर इस काम में उसका सहयोग करेगा रूस। जी हाँ , तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने घोषणा की है कि तुर्की रूस के सहयोग से जल्द ही परमाणु ऊर्जा संपन्न देशों की लिस्ट में होगा।
कल ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रजब तय्यब अर्दोग़ान ने दक्षिणी तुर्की स्थित अक्कुयु ऊर्जा संयंत्र की तीसरी परमाणु भट्टी के निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने करीबी सहयोग को जारी रखने के संकल्प को दोहराया।
अर्दोग़ान ने इसे तुर्की-रूस सहयोग का एक प्रतीक करार दिया है। याद रहे कि रूस मर्सिन प्रांत में तुर्की के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कर रहा है।

रूस और तुर्की ने वर्ष 2010 में सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए थे और इस पर 2018 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। तुर्की का विद्युत उत्पादन गैस एवं पनबिजली संयंत्रो पर आधारित है। यह अपनी विद्युत आवश्यकता को पूरा करने के लिए इसके आयात पर निर्भर है। तुर्की प्राकृतिक गैस आज़रबैजान, ईरान, रूस समेत अन्य देशों से खरीदता है।

Exit mobile version