ISCPress

रियाज़ – तल अवीव रिश्ते सुनहरे दौर में, सऊदी पहुंचा इस्राईली विमान

रियाज़ – तल अवीव रिश्ते सुनहरे दौर में, सऊदी पहुंचा इस्राईली विमान

सऊदी अरब और इस्राईल के रिश्ते अपने सुनहरे दौर से गुज़र रहे हैं. बिन सलमान के सऊदी सत्ता पर नियंत्रण के साथ ही दोनों देशों के रिश्ते नए आयाम छू रहे हैं.

सऊदी अरब और इस्राईल एक बारे फिर चर्चा में हैं और कारण है इस्राईल से सऊदी अरब पंहुचा एक ख़ास जहाज़, जिसने रियाज़ में पड़ाव डाला. इस्राईल के चैनल 11 के सैन्य रिपोर्टर ने इस जहाज़ की तस्स्वीरों के साथ अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस्राईल का यह खास जहाज़ तल अवीव से रियाज़ पहुंचा हुआ है.

कान के इस रिपोर्टर ने कहा कि मैं इस्राईल अरब रिश्तों के समर्थकों को पैग़ाम देना चाहता हूँ कि
शिनो एयरलाइंस (T7-WZZ) से जुड़ा इस्राईल का एक ख़ास कार्गो विमान कुछ देर पहले ही सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ के हवाई अड्डे पर पहुँच चुका है.

अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और इस्राईल के बीच सार्वजनिक राजनैतिक संबंध न होने के कारण पहले यह जहाज़ थोड़ी देर के लिए जॉर्डन रुका फिर वहां से सऊदी अरब के लिए निकला. हालाँकि इस इस्राईली रिपोर्टर ने इस उड़ान के मक़सद के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन कहा जाता है कि सऊदी अरब और इस्राईल के बीच ऐसी उड़ानों में अक्सर ही इस्राईल के ख़ुफ़िया अधिकारी और विशेषकर कुख्यात ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के एजेंट होते हैं.

Exit mobile version