Site icon ISCPress

ग़ज़्ज़ा पर हमले जारी रहे तो चुप नहीं बैठेंगे प्रतिरोधी दल

ग़ज़्ज़ा पर हमले जारी रहे तो चुप नहीं बैठेंगे प्रतिरोधी दल फिलिस्तीन प्रतिरोधी दल इस्लामिक जेहाद ने कहा है कि अगर ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले इसी तरह जारी रहे तो प्रतिरोधी दल खामोश नहीं बैठेंगे।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस्लामिक जिहाद के नेता ने कहा कि बैलून हमलों की आड़ में ग़ज़्ज़ा के खिलाफ बर्बर हमले कर रहे इस्राईल ने अगर अपनी कार्यवाही ना रोकी तो प्रतिरोधी दल खामोश नहीं बैठेंगे ।

टाइम्स ऑफ़ इस्राईल की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ नेता हबीब ने कहा कि अगर ग़ज़्ज़ा पर हमले जारी रहे और हमारी नाकाबंदी खत्म नहीं की गई तो प्रतिरोधी दल पूर्व नियोजित योजनाओं को अंजाम देते हुए इस्राईल के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे।

इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ नेता खदीर हबीब ने कहा के हमने मध्यस्था कर रहे मिस्री मध्यस्थों के माध्यम से स्पष्ट संदेश दे दिया है क्या अगर ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के बर्बर हमले जारी रहे तो प्रतिरोधी दल जवाबी हमले शुरू कर देंगे।

हम प्रतिरोधी दलों और ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल को अपनी मनमानी शर्तें थोपने की कभी अनुमति नहीं देंगे और ना ही ग़ज़्ज़ा को अलग-थलग पड़ने देंगे।

Exit mobile version