ईरान से प्रतिबंध हटे तो उपयोगी वार्ता के लिए तैयार : रईसी

ईरान से प्रतिबंध हटे तो उपयोगी वार्ता के लिए तैयार ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ईरान अपने खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध हटाने के लिए उपयोगी वार्ता के लिए तैयार है।

ईरान के राष्ट्रपति ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष से बात करते हुए कहा कि हम उपयोगी वार्ता का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटना चाहिए और बातचीत की योजना बनाई जानी चाहिए।

याद रहे कि ईरान और फ्रांस के नेताओं की 1 महीने के अंदर अंदर यह दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है।

फ्रेंच राष्ट्रपति से बात करते हुए सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा कि ईरान के परमाणु मुद्दे के अलावा ईरान और फ्रांस की अपनी नीतियों में स्वतंत्रता एक अमूल्य धरोहर है जिसका उपयोग दोनों देशों के बीच मजबूत , स्थिर एवं संतुलित संबंध बनाने के लिए किया जा सकता है।

अफगान संकट पर बात करते हुए ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान पर अमेरिका के 20 साल के क़ब्ज़े का अफगान लोगों को कोई भी फायदा नहीं पहुंचा है। अफगानिस्तान में अमेरिकी एवं नाटो सेना के हस्तक्षेप की निति पूरी तरह से विफल रही है।

सय्यद इब्राहीम रईसी ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के बारे में कहा है कि सभी देशों को मिलकर प्रयास करना होगा ताकि अफगानिस्तान के सभी पक्षों की समावेशी एवं भागीदारी वाली सरकार बनाने में मदद हो। विश्व जगत को यह सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान की जनता अपने भाग्य का फैसला खुद करें।

लेबनान संकट पर बात करते हुए सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा कि ईरान, लेबनान में एक मजबूत सरकार के गठन का समर्थन करता है। ऐसी सरकार जो लेबनानी जनता के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।

उन्होंने कहा कि हम लेबनान की किसी भी मानवीय सहायता को नहीं रोकेंगे और इस देश की प्रगति एवं सहायता के लिए हम फ्रांस के साथ सहयोग करने को तैयार हैं।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पेरिस तेहरान संबंधों की समीक्षा करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि हम ईरान के साथ अपने संबंधों को विकसित करने में रुचि रखते हैं।

लेबनान मुद्दे पर मैक्रॉन ने कहा कि फ्रांस लेबनान में एक मजबूत और कुशल सरकार के गठन के लिए हिज़्बुल्लाह और ईरान के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles