Site icon ISCPress

यमन से किए गए नए ड्रोन हमले के बाद रमोन एयरपोर्ट का हवाई क्षेत्र बंद

यमन से किए गए नए ड्रोन हमले के बाद रमोन एयरपोर्ट का हवाई क्षेत्र बंद

इज़रायली मीडिया ने बताया है कि, यमन से किए गए नए ड्रोन हमले के बाद दक्षिणी फ़िलिस्तीन (क़ब्ज़े वाले क्षेत्र) में स्थित रमोन एयरपोर्ट के पास अचानक सायरन बज उठे। फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के अंतरराष्ट्रीय डेस्क की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली मीडिया का कहना है कि इस ताज़ा ड्रोन हमले के चलते नक़ब क्षेत्र और रमोन एयरपोर्ट के आसपास ख़तरे की घंटियां बज गईं और अलार्म सिस्टम सक्रिय कर दिए गए।

इज़रायली आर्मी रेडियो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि दक्षिणी फ़िलिस्तीन (कब्ज़े वाला इलाक़ा) और वादी अराबा क्षेत्र के ‘बेइर ओरा’ कस्बे में जो सायरन बजाए गए, वह यमन की ओर से दागे गए एक ड्रोन की वजह से थे। इज़रायली चैनल 12 टीवी ने भी इस बात की पुष्टि की कि रमोन एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र को यमन से ड्रोन हमले के ख़तरे के चलते बंद कर दिया गया है। अब तक यमन के इस हमले से संबंधित विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। इज़रायली अधिकारियों ने कहा है कि, आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में यमन की सशस्त्र सेनाओं ने कई बार ड्रोन और मिसाइल हमलों के ज़रिये रमोन एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। इन हमलों ने इज़रायल के सुरक्षा हलकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है।

इज़रायली मीडिया इस पर अफ़सोस ज़ाहिर कर रहा है कि रमोन एयरपोर्ट, जो एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, कहीं तेल अवीव के बेन गोरियन एयरपोर्ट की तरह बार-बार निशाना बनने की स्थिति में न पहुँच जाए। बेन गोरियन एयरपोर्ट भी पिछले कुछ समय में हमलों की वजह से कई बार बाधित हुआ है और केवल कभी-कभार अपवादस्वरूप ही सुचारू रूप से संचालित हो पाया है।

Exit mobile version