Site icon ISCPress

ईरानी मिसाइल हमले से दक्षिणी इज़रायल में बिजली गुल

ईरानी मिसाइल हमले से दक्षिणी इज़रायल में बिजली गुल

ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। दक्षिणी इज़रायल में ईरान द्वारा किए गए एक ताज़ा मिसाइल हमले के चलते बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक आधारभूत ढांचे के पास हुआ, जिसकी पुष्टि इज़रायल इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन (IEC) ने की है। मिसाइलों के हमले से कई शहरों और कस्बों में बिजली गुल हो गई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

IEC की ओर से जारी बयान में कहा गया:
“हमारी टीमें फिलहाल ज़मीन पर काम कर रही हैं और बिजली बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान बिजली की लाइनें ठीक की जा रही हैं, और जो भी सुरक्षा जोखिम हैं उन्हें हटाया जा रहा है। यह पूरा अभियान सुरक्षा बलों के साथ समन्वय में चलाया जा रहा है।”

हमले के दौरान लगातार 35 मिनट तक सायरन बजते रहे, जिसे युद्ध के शुरुआती दौर के बाद का सबसे लंबा अलर्ट पीरियड बताया जा रहा है। चैनल 13 ने इसे लेकर कहा कि इतने लंबे समय तक नागरिकों को शेल्टरों (बंकरों) में छिपकर रहना पड़ा, जो इस युद्ध में पहली बार हुआ है।

इस हमले ने इज़रायली जनता को झकझोर कर रख दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार ईरानी हमलों का सीधा निशाना इज़रायल की आधारभूत संरचनाएं हैं, जिससे ये हमले केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि रणनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाले भी साबित हो सकते हैं।

अब यह स्पष्ट होता जा रहा है कि युद्ध की तीव्रता बढ़ रही है और ईरान की मिसाइल रणनीति का दायरा अब केवल सैन्य ठिकानों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि वह आम जनजीवन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी प्रभावित करने की ओर बढ़ रहा है।

Exit mobile version