ISCPress

फ़िलिस्तीन का स्वतंत्र राष्ट्र का सपना कभी साकार नहीं होगा

फ़िलिस्तीन का स्वतंत्र राष्ट्र का सपना कभी साकार नहीं होगा

रशिया टुडे ने इस्राईल मीडिया के हवाले से जानकारी देते हुए कहा है कि इस्राईल के युद्ध मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने म्यूनिख़ सुरक्षा सम्मेलन में दूसरी बार इस बात को दोहराया कि फ़िलिस्तीनियों को कभी भी स्वतंत्र राष्ट्र नहीं बनाने देंगे। इस्राईल शासन के युद्ध मंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि भविष्य में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र जैसी कोई चीज़ नहीं होगी।

म्यूनिख़ में जर्मन पत्रकार सआद अल मुख़नस के साथ एक साक्षात्कार में बेनी गैंट्ज़ ने कहा कि भविष्य में फ़िलिस्तीनियों का कोई भी स्वतंत्र राष्ट्र नहीं होगा लेकिन उनके लिए एक स्वायत्त सरकार का गठन किया जाएगा।
इस्राईल के युद्ध मंत्री ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में भी ज़ायोनी शासन की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करना उनकी ज़िम्मेदारी होगी।
इस्राईल के युध्द मंत्री की यह टिप्पणी उस समय आई जब फ़िलिस्तीन में साज़िशकर्ताओं ने प्रतिरोध के विकल्प को छोड़कर ज़ायोनी शासन से समझौता कर के भविष्य में स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की उम्मीद लगा रखी है।

ग़ज़्ज़ा पट्टी में प्रतिरोध समूहों का मानना है कि फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना जिसकी राजधानी क़ुद्स हो उसका केवल रास्ता प्रतिरोध है, और किसी भी तरह का समझौता कर के अवैध क़ब्ज़ा करने वाला तल अवीव शासन पीछे हटने वाला नहीं है।

Exit mobile version