Site icon ISCPress

एनविडिया 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बनी 

एनविडिया 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बनी 

टेक्नोलॉजी कंपनी एनविडिया के सह-संस्थापक और सीईओ जेंसन हुआंग की कुल संपत्ति अब 140 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। यह उपलब्धि तब सामने आई जब एनविडिया 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 4 लाख करोड़ डॉलर) की मार्केट वैल्यू छूने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक कंपनी बन गई।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जेंसन हुआंग दुनिया के दसवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि फोर्ब्स की लाइव लिस्ट में उनका स्थान नौवां है। बुधवार को अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी एनविडिया की मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जिससे यह इतिहास रचने वाली पहली पब्लिक कंपनी बन गई।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की बढ़ती मांग के चलते, एनविडिया के शेयर ग्रीनविच समयानुसार दोपहर 2 बजे तक 2.6% बढ़ गए। एनविडिया ने एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है, जो पहले ही 3 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू पार कर चुकी थीं। अब एनविडिया दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

1993 में कैलिफोर्निया में स्थापित इस कंपनी ने पहली बार फरवरी 2024 में 2 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था, और फिर जून में 3 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर चली गई। एआई प्रोसेसर और हार्डवेयर की तेज़ी से बढ़ती मांग, खासकर ChatGPT जैसे एआई चैटबॉट्स के उभार के बाद, एनविडिया को भारी मुनाफा हुआ है।

हालांकि कंपनी अब भी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के बाज़ार में अग्रणी है — जो कि एआई कार्यों और बड़े भाषा मॉडल्स को बनाने में उपयोग होते हैं — लेकिन चीन से बाहर होने का दावा करने के बावजूद इसके शेयरों में इस साल की वृद्धि अप्रत्याशित रही है।

हाल ही में कंपनी को अमेरिका की ओर से निर्यात प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। अप्रैल में ट्रंप प्रशासन ने ऐसे नियम लागू किए जिन्होंने उन प्रोसेसरों की बिक्री पर रोक लगा दी जो पहले ही प्रतिबंधों के अनुरूप बनाए गए थे।

एनविडिया ने बताया कि उसने 4.5 अरब डॉलर की स्टॉक वैल्यू कम की है, और अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण उसे 8 अरब डॉलर की संभावित बिक्री का नुकसान हो सकता है। वर्तमान में कंपनी चीन में बिक्री पर निर्भर नहीं है।

मई की कमाई रिपोर्ट के अनुसार, एनविडिया के डेटा सेंटर डिविजन की बिक्री में 73% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कुल वार्षिक बिक्री में 69% का इजाफा हुआ है।

Exit mobile version