नॉर्वे ने की घोषणा दो इस्राईली कंपनियों से निवेश लिया वापस, फ्रेंच न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के लगातार बर्बर हमलों से नाराज नार्वे ने घोषणा की है कि वह वेस्ट बैंक में काम कर रही दो इस्राईली कंपनियों से अपने निवेश किए गए धन को वापस लेगा।
फ्रेंच न्यूज़ एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि नॉर्वेजियन गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट फंड ने घोषणा की है कि उसने वेस्ट बैंक सेटलमेंट कंपनियों शापिर इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्री {Shapir Engineering and Industry} और मिवने रियल एस्टेट {Mivne Real Estate} से अपनी पूंजी वापस ले ली है।
इन दो कंपनियों में से एक आवास निर्माण कार्य में शामिल है जबकि दूसरी इस्राईल सेना द्वारा क़ब्ज़ाई गई फिलिस्तीनी भूमि में औद्योगिक परिसर को किराए पर लेने देने के कार्य में शामिल है। इस रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानी जाने वाली इन बस्तियों में लगभग 475,000 आप्रवासी यहूदी रहते हैं।