Site icon ISCPress

उत्तर कोरिया ने इस्राईल को बताया आतंकी राज्य, माफी की संभावना नहीं

उत्तर कोरिया ने इस्राईल को बताया आतंकी राज्य, माफी की संभावना नहीं उत्तर कोरिया ने फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल के अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस्राईल एक आतंकवादी राज्य है और उसके अपराध माफी लायक नहीं हैं।

उत्तर कोरिया ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हालिया हमलों और बर्बरता की निंदा की। याद रहे कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हालिया हमलों में 65 से अधिक बच्चों समेत 250 से अधिक आम नागरिक मारे गए थे।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक लेख प्रकाशित किया है जिसका शीर्षक है “बच्चों के खिलाफ अत्याचार जिसे किसी भी प्रकार उचित नहीं ठहराया जा सकता”।

उत्तर कोरिया ने अपने बयान में कहा है कि अगर कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस्राईल के गज़्ज़ा पट्टी पर हमलों में बेगुनाह और मासूम बच्चों की मौत और कत्लेआम के कारण पूरा ग़ज़्ज़ा एक बडे जनसंहार का केंद्र बन गया है।

Sawaleif.com ने रशिया टुडे के हवाले से कहा कि उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि गज़्ज़ा में 66 फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए जबकि 560 से अधिक घायल हुए हैं। इस्राईल के हाथों मासूम बच्चों का कत्लेआम मानवता के भविष्य के लिए एक गंभीर चुनौती भी है और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध भी।

प्योंगयांग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि यरूशलम, ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल की बर्बरता एक युद्ध अपराध के साथ-साथ मानवता के खिलाफ क्रूर अपराध है साथ ही अंतरराष्ट्रीय कानूनों का हनन भी।

हम विश्व समुदाय से मांग करते हैं कि इस्राईल के सरकारी आतंकवाद और जातीय नरसंहार को रोका जाए इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त ना किया जाए।

Exit mobile version