ISCPress

नेतन्याहू प्राइम नहीं क्राइम मिनिस्टर है, अदालत के बाहर प्रदर्शनकारियों ने की इस्तीफे की मांग

इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है एक साल से भी कम अंतराल पर 3 चुनाव देख चुका इस्राईल अपने सबसे कठिन दौर से गुज़र रहा है।

देश में पिछले 7 – 8 महीने से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। यह प्रदर्शन इस्राईल की सत्ता पर क़ाबिज़ नेतन्याहू के खिलाफ हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों में फिर से अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ पिछले लगभग 8 महीनों से विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है इस्राईल की जनता लगातार नेतन्याहू से इस्तीफे की मांग कर रही है।

इस्राईल में कोविड -19 की भयावह स्थिति को देखते हुए उनके खिलाफ अदालती कार्रवाई को रोक दिया गया था। हाल ही में भ्रष्टाचार के मामले में अपनी दूसरी सुनवाई में क़ुद्स अदालत में उपस्थित हुए नेतन्याहू को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए कि नेतन्याहू प्राइम मिनिस्टर नहीं क्राइम मिनिस्टर है।

प्रदर्शनकारी भारी संख्या में हाथों में प्लेकार्ड उठाये हुए थे जिन पर लिखा हुआ था कि नेतन्याहू प्राइम मिनिस्टर नहीं क्राइम मिनिस्टर है। वह नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग करते हुए इतनी तेज़ आवाज़ में नारेबाज़ी कर रहे थे कि उनकी आवाज़ पूरी अदालत और नेतन्याहू के ट्रायल रूम में भी गूँज रही थी।

इस्राईल में कोविड 19 की भयावह स्थिति के कारण नेतन्याहू के खिलाफ इस मामले की सुनवाई रोक दी गयी थी जो अब फिर शुरू हो गयी है।

Exit mobile version