ओमान खाड़ी में इस्राईल के जहाज़ पर तथाकथित हमले के बाद से ही ईरान और इस्राईल के बीच एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया है।
इस्राईल की ओर से लगातार इस हमले का ज़िम्मेदार ईरान को बताया जा रहा है। ओमान खाड़ी में दुर्घटना का शिकार हुए इस्राईल के जहाज़ को लेकर अब इस्राईल के प्रधानमंत्री ने भी ईरान के खिलाफ बयानबाज़ी करते हुए कहा कि इस विस्फोट के पीछे ईरान का हाथ है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रेडियो कान से बात करते हुए कहा कि निसंदेह इस घटना का ज़िम्मेदार ईरान है। उन्होंने इस्राईल के युद्ध मंत्री की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा कि यह बात एकदम साफ़ है कि यह हमला ईरान की ओर से किया गया है क्योंकि वह हमारा सबसे बड़ा दुश्मन देश है।
क्या वह इस तथाकथित हमले के बाद ईरान के खिलाफ कोई क़दम उठाएंगे ? इस सवाल एक जवाब में इस्राईली नेता ने कहा कि हम ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए अपना हर प्रयास करेंगे। नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि ईरान समझौते या बिना समझौते किसी भी अवस्था में परमाणु हथियार तक नहीं पहुँच सकता यह वही बात है जो मैंने अपने दोस्त बाइडन से कही है।