ISCPress

नेतन्याहू ने इस्राईल को गृह युद्ध की आग में झोंक दिया: गिदोन सायर

इस्राईल:  न्यू होप के अध्यक्ष गिदोन सायर (Gideon Sa’ar) ने रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu)  पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेतान्यहू की सियासत विभाजनकारी थी क्योंकि नेतन्याहू ने अपनी सियासत से देश को गृह युद्ध की आग में झोंक दिया था ।

इस्राईल नेशनल न्यूज़ के अनुसार रेसेट बेट के साथ एक इंटरव्यू देते हुए सायर ने कहा कि नेतन्याहू समर्थकों द्वारा हिंसक हमले के लिए नेतन्याहू को दोषी ठहराया।

साथ ही उन्होंने कहा हर रोज़ नेतन्याहू के खिलाफ मुक़दमे दर्ज हो रहे हैं उन पर हज़ार केस का मुक़दमा चल रहा है इसके बावजूद वो अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दे रहे हैं इसका मतलब साफ़ है कि नेतन्याहू को इस कुर्सी से प्यार हो गया है और देश में जो भी हिंसक घटनाएं हो रही है वो सब प्रधामंत्री नेतन्याहू के इशारों पर हो रही है

सायर ने कल की घटना को ब्यान करते हुए कहा कि वो कुछ लोगों को मुझ पर हमला करने के लिए भेजा गया इसके साथ ही नेतन्याहू समर्थक वाहन और लाउडस्पीकर लाकर हमारे कार्यक्रम को बाधित करते हैं। वो लाउडस्पीकर पर चिल्ला चिल्ला कर मुझे ‘देशद्रोही’ कहते हैं और मेरे कार्यक्रम में मेरे ऊपर पत्थर और अंडे फेकते हैं।

सायर ने नेतन्याहू को चैलेंज करते हुए कहा : आप दूसरे को हमारे पास भेजते हैं इस से अच्छा है एक खुद आकर मुझ से भिड़ो साथ ही उन्होंने नेतन्याहू को कायर भी कहा।

 

Exit mobile version